मोतिहारी में नगर पंचायत के गेट के सामने सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण : मोतिहारी के सुगौली बिहार लोकल बॉडी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा व बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के तत्वधान में नगर पंचायत कर्मचारी संघ सुगौली द्वारा अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया।

कर्मियों ने बताया कि नगर निकाय में वर्षो से कार्यरत दैनिक कामगारों की सेवा नियमितकरण,स्थायी कर्मियों को समान रूप से सातवां वेतन, सेवा लाभ, अनुकंपा पर नियुक्ति सहित अन्य मांग जब तक पूरा नही होता तब तक हड़ताल जारी रहेगा। वहीं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि हम समझाने की बहुत कोशिश किये, पर कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। प्रदर्शन में प्रमोद पासवान, किशोरी लाल प्रसाद,राजकिशोर प्रसाद,राकेश बैठा,कन्हाई राउत,उमेश राउत,नरेश राउत,बीरेंद्र राम,साधु राउत सहित कई शामिल थे।

मोतिहारी से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट…

Share This Article