NEWSPR डेस्क। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का कर ली है। भारतीय टीम की जीत में उसके गेंदबाजों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने शानदार बॉलिंग के दम पर बांग्लादेश को बड़ा टारगेट नहीं बनाने
रघुवंशी ने खेली उपयोगी पारी
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और उसने शून्य रन पर हरनूर सिंह का विकेट गंवा दिया। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और उप-कप्तान शेख रशीद ने 70 रनों की साझेदारी कर भारत की राह आसान की। रघुवंशी ने 65 गेंदों पर सात चौके की मदद से 44 रनों और शेख रशीद ने 26 रनों की पारी खेली।
हालांकि, इस पार्टनरशिप को तोड़ने के बाद बांग्लादेश ने विकेट्स चटकाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। भारत ने 30.5 ओवर्स में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। कौशल तांबे ने शानदार छक्का जड़कर भारत को जीत के द्वार तक पहुंचाया। बांग्लादेश की ओर से रिपोन मोंडल ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
111 रनों पर ही ढेर हुए बांग्ला टाइगर्स
भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजतन बांग्लादेश की पूरी पारी 37.1 ओवरों में 111 रनों सिमट गई।
रवि कुमार ने आठ ओवर्स के भीतर टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों महफिजुल इस्लाम (2), इफ्ताखेर हुसैन (1) और पी. नवरोज नाबिल (7) को पवेनियन वापस भेज दिया। बांग्लादेश के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और 56 रनों तक उसके सात विकेट गिर चुके थे।
इसके बाद एसएम महरोब और अशिकुर जमां ने 50 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। महरोब ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। वहीं ऐच मोलाह ने 17 और अशिकुर ने 16 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन और विकी ओस्तवाल ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला एंटीगा के इसी कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मजबूत पाकिस्तान की चुनौती को ध्वस्त किया था। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
बता दें कि यह लगातार चौथी बार है जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। इससे पहले टीम 2016, 2018 और 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 2018 में तो भारत ने विश्व कप जीता भी था, जबकि 2016 और 2020 में टीम फाइनल में हार गई थी।