महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने की जीत से आगाज,पाकिस्तान को भारत ने दी 107 रनों से करारी शिकस्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  महिला वर्ल्ड कप में भारत ने जीत से शुरूआत की है। भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी है। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 244  रन बनाए थे। पूजा वस्त्रकार ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी लगाई। पूजा ने 59  बॉल पर 67  रन की पारी खेल टीम को संभाला। स्नेह राणा ने 53 और स्मृति मंधाना ने 52 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 137  रन पर सिमट गई है। पाकिस्तान के लिए सिदरा आमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए लेफ्टआर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने 2-2 सफलता हासिल की। एक-एक विकेट दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को मिला।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई दीप्ति शर्मा (40) ने स्मृति मंधाना (52) का साथ देते हुए तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। दीप्ति के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 96 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा था और 114 पर भारत ने 6 विकेट खो दिए थे।

महज 18 रनों के अंदर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष आउट हो गए। इसके बाद स्नेह राणा 53 नाबाद  और पूजा वस्त्राकर ने 67 रन बनाकर 7वें विकेट के लिए 122 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

वहीं 245 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम भारतीय टीम की धारधार गेंदबाजी के आगे महज 137  रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह मिताली राज की कप्तानी में टूर्नामेंट में उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 107  रन के अंतर से हराकर अपनी जीत का सिलसिला शुरू किया। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से अब तक नहीं हारी है। यह चौथी जीत है।

 

Share This Article