भारत में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगने का रिकॉर्ड पूरा: प्रधानमंत्री की मौजूदगी में वाराणसी के अरुण को लगा 100 करोड़वां टीका, पीएम ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को दी बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुरुवार यानि आज भारत ने एक सौ करोड़ वैक्सीन का डोज लगाने का कोटा पूरा कर दिया है। इसी के साथ एक सौ करोड़ वैक्सीन लगने के बाद भारत ने इतिहास रचा है। बता दें कि 100 करोड़वां वैक्सीन वाराणसी के अरुण राय को लगाया गया है। जिसका गवाह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं।

इस दिन को स्वास्थ्य विभाग सेलिब्रेट कर रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी खुद वाराणसी के आरएमएल में मौजूद रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने RML अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और सिक्योरिटी गार्ड से भी बात की है।

अस्पताल में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने मोदी के ‘चौकीदार’ वाले मुहीम को याद कर कहा कि खुद को देश का चौकीदार बताकर आपने हमारा गौरव बढ़ा दिया। इस बात पर प्रधानमंत्री खिलखिलाकर हंस पड़े और गार्ड का पीठ थपथपाने लगे। आगे बढ़कर PM मोदी दिव्यांग बच्ची से भी मुलाकात की और उससे बात की।

Share This Article