अंडर-19 वर्ल्ड कप: क्वार्टर फाइनल में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश, शाम 6.30 बजे से मैच का प्रसारण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होने वाला है। मैच आज शाम 6.30 बजे से स्टार स्पोट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। फैंस इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।

भारतीय टीम के लिए मैच से पहले एक अच्छी बात यह है कि कोरोना के कारण टीम से बाहर चल रहे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है। रिकॉर्ड चार बार की अंडर-19 वर्ल्ड कप चैम्पियन भारतीय टीम का इरादा अब क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने का होगा।

बता दें कि भारतीय टीम के 6 से ज्यादा खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। ये अब संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खेलने के लिये तैयार हैं।  बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से उबर गये हैं और मैच में खेलने के लिये फिट हैं।

कप्तान यश धुल सहित छह खिलाड़ी भारत के आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले से पहले आइसोलेशन में चले गये थे। इनमें से पांच खिलाड़ी (कप्तान धुल, उप कप्तान शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, अराध्य यादव और मानव पारिख) RTPCR जांच में पॉजिटिव पाये गये थे और युगांडा के खिलाफ अंतिम लीग मैच में भी नहीं खेल पाये थे। हालांकि टीम की बेंच स्ट्रेंथ की मजबूती की बदौलत भारत इन मैचों में आसानी से जीतकर ग्रुप की शीर्ष टीम के तौर पर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। इस दौरान निशांत सिंधू ने धुल की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाली।

धुल और रशीद दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। दोनों ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थी। दोनों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। युगांडा के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और आतिशी पारी खेलने वाले ऑलराउंडर राज बावा का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ होगा। गेंदबाजी में भी भारत की यह जूनियर टीम बेहतर कर रही है। बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल सात विकेट लेकर टूर्नामेंट में अब तक भारत के बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। स्पिनर सिंधू ने भी इस दौरान कसी हुई गेंदबाजी की है, उन्होंने 2.76 रन प्रति ओवर के इकनॉमी रेट से चार विकेट झटके हैं। वहीं, बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिये राजवर्धन हंगारगेकर की रफ्तार का सामना करना भी आसान नहीं होगा।

Share This Article