इंडिया ने आखिरी मुकाबले में भी श्रीलंका को चटाई धूल, ‘क्लीन स्वीप’ की लगाई हैट्रिक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक और सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में भी मात दे दिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। धर्मशाला में रविवार 27 फरवरी को खेले गए मुकाबले में भारत ने मोहम्मद सिराज और आवेश खान के जबरदस्त स्पैल के दम पर श्रीलंका को सिर्फ 146  रनों पर ही रोक दिया।। फिर श्रेयस अय्यर  के शानदार बल्लेबाजी और सीरीज में लगातार तीसरे अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की।

धर्मशाला में लगातार दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना ज्यादा परेशानी के जीत अपने नाम की। पिछले मैच की तरह एक बार फिर ओपनिंग जोड़ी ज्यादा असर नहीं डाल सकी और श्रीलंकाई गेंदबाजों ने रोहित शर्मा को 5  और नए ओपनर संजू सैमसन को 18 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया। रोहित लगातार दूसरे और कुल छठीं बार श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा का शिकार बने। वहीं संजू ने फिर थोड़ी आक्रामकता दिखाई, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके। लेकिन श्रेयस अय्यर ने टीम को जिताकर ही दम लिया। उन्होंने 45 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए और टीम इंडिया को 6  विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने 147 रन का लक्ष्य 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Share This Article