मोकामाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय लेह के दौरे को लेकर बिहार भाजपा ने चीन-पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही कहा है कि पीएम ने इस दौरे में जहां जांबाज सैनिकों को मरहम लगाया है। वहीं चीन को गहरा जख्म भी दिया है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पीएम का विस्तारवादी युग के अंत का बयान चीन और पाकिस्तान के लिए कड़ा संदेश है कि तिब्बत, हांगकांग, वियतनाम और पीओके को हर हाल में अपने कब्जे से मुक्त करना ही होगा।
मोकामा में डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि पूरा विश्व चीन की विस्तारवादी नीति से त्रस्त है। विश्व के 27 देशों के साथ चीन का व्यापारिक और सीमाई झगड़ा चल रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने 59 चीनी एप्प पर पाबंदी के साथ व्यापार कानून में संशोधन कर चीन को 5 लाख 71 हजार करोड़ के आर्थिक नुकसान का प्लान रच दिया है। भाजपा प्रवक्ता के अनुसार पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत चीन की हर चाल को नाकाम कर देश को हर मोर्चा पर जीत दिलाएंगे।
मोकामा से मुन्ना शर्मा की रिपोर्ट