अपनी मिठाइयों की वजह से फेमस हैं भारत के ये शहर, यहां जानें आप का शहर किसके लिए हैं मशहूर

Patna Desk

खाने के बाद कुछ मीठा खाना हम भारतीयों के लिए एक परंपरा है. मिठाई के नाम पर रसगुल्ले, घेवर, जलेबी, रबड़ी आदि सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. आप किसी भी शहर की बात करें, सब के अपने कुछ अलग और स्वादिष्ट मिठाई हैं. लखनऊ जाएं तो मक्खन मलाई पाएंगी, बिहार जाएं तो खाजा पाएंगी. ऐसे ही कितने शहर हैं जो जाने ही इसलिए जाते हैं कि वहा कि मिठाई लाजवाब होती है.

Kolkata Tourism | Kolkata Tourist Places | Kolkata Travel Guide | Kolkata Weather | Kolkata Photos | Travel.India.com

कोलकाता
भई, मिठाई की बात हो और कोलकाता का नाम न आए ऐसे भला कैसे हो सकता है. यहां हर चप्पे पर आपको मिठाई की दुकान मिलेगी. अगर आपको पारंपरिक नोलन गुड़ पायेश (गुड़ से बनी बंगाली खीर) या पतिशाप्ता खाना हो तो यहां कि सबसे पुरानी दुकान है बलराम मलिक और राधारमण मलिक की, जहां आप इनका स्वाद ले सकती हैं.

nolen gurer payesh recipe | bengali rice payesh recipe

लंगचा, पंतुआ, अमृती, चमचम आदि सहित रसगुल्ला खाने के लिए कोलकाता का एक चक्कर लगाना बहुत जरूरी है. अगर आने वाले समय में कभी आप कोलकाता जाने की सोचें, तो यहां कि यह स्वादिष्ट और पारंपरिक मिठाइयों का आनंद जरूर लें.

Pulsating Punjab - State of the States News - Issue Date: Feb 18, 2019

पंजाब
पंजाब यानी चिकन तंदूरी, मटन कबाब, अमृतसरी फिश, आलू के परांठे, वाह! मगर पंजाब सिर्फ मैन कोर्स ही नहीं, बल्कि अपनी स्वीट डिशेज के लिए भी फेमस है. खासकर की बेसन के लड्डू और पिन्नी के लिए. पिन्नी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, उतना ही स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है.

पंजाब की फेमस मिठाई उड़द दाल की पिन्नी - Urad dal pinni recipe punjab famous recipe during winter

अगर आपने कभी पिन्नी का स्वाद न लिया हो, तो इस बार पिन्नी जरूर चखें. इसके अलावा, पंजाबी डोडा बर्फी और तोषा स्वीट डिश भी बहुत लोकप्रिय है. वहीं, लस्सी को कैसे भूला जा सकता है. पारंपरिक पंजाबी लस्सी में खूब मलाई होती है, जिसे पीने के बाद आप गर्मियों में कूल-कूल भी रहती हैं और पेट भी पूरा दिन भरा-भरा रहता है.

Lucknow: शहर की नफ़ासत-नजाकत की गवाह तस्वीरें - Visual Tour of UP state capital Lucknow a city known for its culture heritage and tradition

लखनऊ
कुछ शहर ऐसे होते हैं, जिनके लजीज व्यंजनों का स्वाद जुबां में बैठ जाता है. जैसे रसगुल्ला सुनते ही कोलकाता नाम आता है, वैसे ही मक्खन मलाई सुनते ही लखनऊ याद आता है. वैसे लखनऊ अपने लजीज कबाबों और चाट के लिए भी जाना जाता है. जब शहर नवाबों का है, तो शौक भी नवाबी ही होंगे.

Know Why Makhan Malai Is Famous In Lucknow During Cool Winters | मक्खन मलाई के बिना अधूरा है लखनऊ का जायका, सर्दियों में इसे खास तरीके से किया जाता है तैयार

यहां जैसी मक्खन मलाई कहीं और मिलना एकदम बेकार है. वहीं, काली गाजर का हलवा, रेवड़ी, शाही टुकड़ा और मलाई की गिलौरी तो क्या ही कहने! अगर कभी आपका जाना लखनऊ हो, तो स्वादिष्ट और लजीज कबाबों के साथ मिठाइयों को भी जरूर अपनी लिस्ट में शामिल करें.

Share This Article