पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच खबरें आईं कि कुछ संदिग्ध आतंकी राजधानी पटना में भी देखे गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार में मंत्री जनक राम ने कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की नीति अपनाई जा रही है। जनक राम ने स्पष्ट कहा, “देश में कहीं भी कोई आतंकी छिपा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
बिहार विधानसभा चुनाव पर तीखी टिप्पणी
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में जनक राम ने महागठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस पार्टी ने राजद से दूरी बनानी शुरू कर दी है। जनक राम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को यह एहसास हो गया है कि राजद बड़े घोटालेबाजों की पार्टी बन चुकी है और वह उनके साथ जुड़कर अपनी छवि और खराब नहीं करना चाहती।
जनक राम ने आगे कहा, “कांग्रेस पहले देश की सबसे बड़ी घोटालेबाज पार्टी मानी जाती थी, लेकिन अब उसे भी यह लगने लगा है कि राजद उससे भी बड़ा घोटालेबाज है। आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर अन्य नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं, और कांग्रेस अब उनके जाल में फंसने से बचना चाहती है।”