सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ इन दिनों लगातार विवादों में घिरा हुआ है. किशोर कुमार के स्पेशल एपिसोड से शुरू हुआ विवाद अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बारे में शो के होस्ट आदित्य नारायण कई बार अपना बयान भी दे चुके हैं, लेकिन बात फिर भी खत्म नहीं हो पा रही है और कंटेस्टेंट की सिंगिंग को लेकर ‘इंडियन आइडल 12’ को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है. इस मुद्दे पर आदित्य नारायण ने अब एक बार फिर से सफाई दी है और बताया है कि उस एपिसोड में वो लोग किशोर कुमार के साथ कोई मुकाबला नहीं कर रहे थे, वो लोग उनकी लेगेसी को सेलिब्रेट कर रहे थे.
दरअसल, इंडियन सिंगर आदित्य नारायण हाल ही में ‘इंडियन आइडल 12’ के बचाव में आगे आए थे. कुछ एपिसोड्स पहले किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी गई थी, जिसके लिए उनके बेटे अमित कुमार को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. अमित कुमार का कहना था कि उन्होंने एपिसोड को बिल्कुल एन्जॉय नहीं किया और मेकर्स ने उन्हें कंटेस्टेंट्स की सराहना करने के लिए कहा था.
आदित्य ने कहा, ‘ऊपर वाले की मेहरबानी से इंडियन आइडल का ये सीजन बहुत सक्सेसफुल रहा है. हम हमेशा संगीत और संगीतकारों को सम्मानित करने की पूरी कोशिश करते हैं और अच्छी बात ये है कि ज्यादातर दर्शक हमारे शो को पसंद करते हैं. हम सबको खुश नहीं कर सकते, और न ही सबको खुश करना हमारा मकसद है. ये एक तरह का नामुमकिन मिशन है. हम कोई सोशल मीडिया के लिए शो नहीं बना रहे हैं. हमारा फोकस उन लोगों पर रहता है जो टीवी के जरिए हमारा शो देख रहे हैं’.
View this post on Instagram
‘मुझे लगता है हमें सबके नजरिए का सम्मान करना चाहिए, लेकिन फोकस सिर्फ शो को बेहतर बनाने पर होना चाहिए. ख़ैर, आपको बता दूं कि किशोर कुमार वाले एपिसोड की रेटिंग काफी अच्छी रही थी और याद दिला दूं कि हम किशोर कुमार से मुकाबला नही कर रहे थे, हम उन्हें सेलिब्रेट कर रहे थे. क्या आपने पार्टी के बाद संगीत प्रेमियों को किशोर कुमार के गाने गाते हुए नहीं देखा? बस इतनी सी बात है’.
बता दें कि जजेज और कंटेस्टेंट्स ने किशोर कुमार के 100 गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन अमित कुमार को यह एपिसोड ज्यादा पसंद नहीं आया. कुछ यूजर्स ने भी शो के जजेज को ट्रोल किया था. अमित कुमार ने कहा था कि वह शो में स्पेशल गेस्ट बनकर केवल कंटेस्टेंट की सराहना करने और पैसों के लिए गए थे. उन्हें खुद इस एपिसोड में कुछ खास मजा नहीं आया.