भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, एक साथ ट्रैक पर दौड़ी 177 मालवाहक डब्बों वाली ट्रेन

Sanjeev Shrivastava

भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ा ही गौरवपूर्ण क्षण रहा जब भारतीय रेलवे ने 177 मालवाहक डब्बों के साथ ट्रेन को रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया गया। बता दें कि इसका नाम दिया गया है सुपर एनाकोंडा। इसकी जानकारी देते हुए खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया। उनके ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें 177 लोडेड डब्बों के साथ जाती हुई ट्रेन दिख रही है।

बता दें कि भारी ढुलाई कार्यों में एक बड़ी छलांग लगाते हुए रेलवे ने सफलतापूर्वक 177 लोडेड वैगनों को तीन मालवाहक ट्रेनों के साथ जोड़कर चलाया है, जो सबसे व्यस्त मार्ग पर संयुक्त रूप से चलती है, यह भारतीय रेल नेटवर्क पर पहली बार हुआ है।

“सुपर एनाकोंडा” के रूप में नामित, तीन मालगाड़ियों को एक में विभाजित किया गया, जिसमें बिलासपुर और चक्रधरपुर डिवीजनों के माध्यम से 1 करोड़ रुपये से अधिक के मूल्य के 15,000 टन कोयले का परिवहन किया गया, जो भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त खंडों में से एक है, जो 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चली है। बता दें कि ब्रजराजनगर के पास लाजकुरा से शुरू होकर सुपर एनाकोंडा ने 2 घंटे और 15 मिनट के रिकॉर्ड समय में राउरकेला स्टेशन तक की दूरी तय की। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक बार में तीन मालगाड़ियों को एक साथ चलाना एक रोमांचकारी अनुभव था। बता दें कि तीन-में-एक माल ढुलाई सेवा में 6000 एचपी (अश्वशक्ति) क्षमता वाले तीन इलेक्ट्रिक इंजन हैं। रेलवे ने लोडेड वैगनों के लिए जाने से पहले एक साथ तीन खाली रेक चलाए थे।

Share This Article