NEWSPR डेस्क। एक और जहां सरकार ये दावा कर रही है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें लाने की मुकम्मल कोशिश हो रही है। वहीं एक तस्वीर रोमानिया बॉर्डर से सामने आ रही है। जिसमें भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेन पुलिस बर्बरता से पेश आते नजर आ रही है। रोमानिया बॉर्डर पर पुलिस द्वारा भारतीय छात्रों की बुरी तरह पिटाई की जा रही है। छात्र विरोध करते हैं तो उनपर डंडे भी बरसाए जा रहे हैं। यूक्रेन में फसीं एक छात्रा ने यूक्रेन पुलिस की बर्बरता की वीडियो जारी की है।
रोमानिया बॉर्डर पर भारतीय छात्र-छात्राओं के साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा है, उन्हें लातों से पीटा जा रहा है ।वे चुपचाप इस बर्बरता को सहने को मजबूर हैं। छात्रा ने दावा किया कि यह छात्र-छात्राएं शनिवार से रोमानिया बॉर्डर के आसपास ही फंसे हुए हैं। छात्रा ने बताया कि उनसे तो अभी तक भारतीय दूतावास ने संपर्क नहीं किया है, ऐसे में उन्हें भारत लौटने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। देर शाम छात्रा ने बंकर मे पनाह लेने का भी वीडियो शेयर करते हुए वतन वापसी के लिए गुहार लगाई ।
बता दें कि कल कुछ भारतीय छात्रों की वतन वापसी हो गई है। लेकिन अब भी कुछ छात्र वहीं फंसे हुए है। उन्हें भी वापस लाने की कवायद जारी है। यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से किसी तरह निकलकर पोलैंड तथा रोमानिया बॉर्डर पर तो भारतीय छात्र पहुंच गए हैं। इस तस्वीर के सामने आने से ये पता चल गया कि वो अब भी सुरक्षित नहीं हैं। भारतीय छात्रों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। अब देखना है कि सरकार इन्हें कब तक वापस ला पाती है।