भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास — 49 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत के नाम, बॉलीवुड में छाया जश्न

Jyoti Sinha

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार की रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नया इतिहास लिख दिया। टीम इंडिया ने ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया। यह जीत खास इसलिए भी है क्योंकि भारत ने लगभग 49 साल के लंबे इंतजार के बाद यह वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।

जैसे ही टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला जीता, सोशल मीडिया पर जश्न की लहर दौड़ गई। देशभर में प्रशंसकों ने खिलाड़ियों को बधाइयों से सराबोर कर दिया। वहीं, बॉलीवुड सितारों ने भी टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर किए।


बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई

ऋतिक रोशन ने एक्स (Twitter) पर टीम की जीत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा —
“जीत गए! ऐतिहासिक पल! महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहली जीत के लिए टीम इंडिया को ढेर सारा प्यार और सम्मान।”

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर उत्साह भरे शब्दों में लिखा —
“हिंदुस्तान जिंदाबाद! आज मेरी बहनों ने इतिहास रच दिया। पहली बार महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत की जीत — क्या कमाल कर दिखाया!”

सुनील शेट्टी ने भी गर्व से लिखा —
“पसीना, हौसला, हिम्मत और सच्ची लगन… और इस तरह इतिहास चमक उठा! हमारी ब्लू ब्रिगेड ने सिर्फ सपने नहीं देखे, उन्हें हकीकत बना दिया। हर छोटी बच्ची के लिए प्रेरणा — हम विश्व विजेता हैं!”

प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई, ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट में लिखा —
“मैं इन ब्लू हीरोज को देखकर बड़ी हुई हूं, और आज रात ये सभी मेरे बचपन के नायकों जैसे लग रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को बधाई!”

अमिताभ बच्चन (बिग बी) ने एक्स पर ट्वीट किया —
“जीत गए! भारतीय महिला क्रिकेट टीम — विश्व चैंपियन! आपने हम सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया, बधाई!”


🔸 देशभर में जश्न का माहौल

इस ऐतिहासिक जीत के बाद सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक “इंडिया! इंडिया!” के नारे गूंज रहे हैं। खिलाड़ियों के घरों के बाहर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों का कहना है कि यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है।

Share This Article