भारतीय वायुसेना ने आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ा और सुनियोजित कदम उठाते हुए पाकिस्तान के भीतर स्थित आतंकवादियों के नौ अड्डों को आधी रात को निशाना बनाया। इस साहसिक कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
यह एयर स्ट्राइक मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को अंजाम दी गई, जिसके तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया गया। सूत्रों के मुताबिक, बहावलपुर और मुर्दिके जैसे आतंकी केंद्र पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए हैं। राफेल लड़ाकू विमानों से दागी गई स्कैल्प मिसाइलों ने भारी तबाही मचाई।यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें सुरक्षा बलों को नुकसान हुआ था। सरकार ने इसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ सीधी चुनौती मानते हुए जवाब देने का निर्णय लिया।’मोदी को बता देना’ का जवाब मिला – भाजपा नेताराजनीतिक हलकों में भी ऑपरेशन को लेकर प्रतिक्रिया तेज़ है। भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा, “22 अप्रैल को आतंकियों ने चुनौती दी थी, और आज 7 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने उसका जवाब दे दिया है। ये भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है।”उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन, “पाकिस्तान समर्थक तत्वों के लिए एक स्पष्ट संदेश और करारा जवाब है।”
उन्होंने भारतीय सेना और वायुसेना को सलाम करते हुए इसे “भारत की सैन्य क्षमता और संकल्प की अभूतपूर्व मिसाल” बताया।केवल आतंकी ठिकाने निशाने परसरकारी सूत्रों का कहना है कि इस हमले में सिर्फ आतंकी अड्डों को ही निशाना बनाया गया है; पाकिस्तानी सेना या नागरिक ठिकानों को कोई क्षति नहीं पहुँचाई गई है।हालांकि, अभी तक आतंकियों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं और पाकिस्तान के भीतर अफरा-तफरी का माहौल है।पूरे देश में चर्चा – ‘ऑपरेशन सिंदूर’इस अभियान के बाद देश भर में सुरक्षा बलों की प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया पर #OperationSindoor ट्रेंड कर रहा है और नागरिक सेना के इस साहसिक कदम पर गर्व जता रहे हैं। रक्षा विशेषज्ञ इसे एक रणनीतिक और सटीक स्ट्राइक बता रहे हैं.