उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने लंदन में डा. बाबा साहेब अंबेडकर संग्रहालय का दौरा किया, प्रधानमंत्री मोदी के पंच-तीर्थ की सराहना कि…

Patna Desk

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा इस समय लंदन दौरे पर हैं, जहां उन्होंने दो साल पहले स्थापित किए गए “डा. बाबा साहेब अंबेडकर संग्रहालय” का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थल पर आकर अपनी खुशी व्यक्त की।नीतीश मिश्रा ने लंदन में उस मकान का दौरा किया, जहां बाबा साहेब 1921-1922 के बीच अपनी पढ़ाई के दौरान रहते थे। इस दौरान उन्हें बाबा साहेब द्वारा लिखे गए दुर्लभ पत्रों को देखने का मौका भी मिला।

इसके अलावा, उन्होंने संग्रहालय के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए संदेश को भी देखा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, बाबा साहेब से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों को ‘पंच-तीर्थ’ के रूप में विकसित किया गया है, जिनमें महू (मध्यप्रदेश), बाबा साहेब की जन्मस्थली, दीक्षा भूमि (नागपुर, महाराष्ट्र), महापरिनिर्वाण भूमि (दिल्ली), चैत्य भूमि (मुंबई) और शिक्षा भूमि (लंदन) शामिल हैं।लंदन में वह मकान, जहां बाबा साहेब अपनी पढ़ाई के दौरान रहे थे, महाराष्ट्र सरकार द्वारा खरीदा गया और उसे डा. बाबा साहेब अंबेडकर संग्रहालय में बदल दिया गया। इस संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर 2015 को किया था। इस संग्रहालय का संचालन भारतीय उच्चायोग, लंदन द्वारा किया जा रहा है और यह निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Share This Article