NEWSPR DESK: नवादा की मासूम बीते लगभग 19 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रही रही है. पीएमसीएच में ऑपरेशन के बाद भी स्थिति में कुछ ज्यादा सुधार नहीं है. परिवार वाले इस घटना के बाद अंदर से पूरी तरह टूट चुके हैं. कानून और न्याय से भी उनका भरोसा और उम्मीद टूटते जा रहा है. हैवान घटना को अंजाम देने के बाद भी खुली आबो हवा में सैर कर रहा है. पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मनो दरिंदे के सामने सरेंडर कर दी है.
मासूम के पिता ने बताया कि बच्ची की स्थिति बेहतर नहीं है. बस केवल ठीक है. डॉक्टर अंदरूनी पार्ट्स की सर्जरी कर दिए हैं. डॉक्टरों ने बताया है कि कुछ दिनों के बाद फिर सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। वरीय अधिकारीयों ने कोई खोज खबर नहीं लिया है. यहां तक कि पुलिस मामले की छानबीन भी नहीं कर रही है. जब प्रेस के लोग खबर छापते हैं या दिखाते हैं, तो पुलिस जगती है, और गांव में पता लगाने जाती है नहीं तो फिर सब लोग शांत हो जाते हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों नवादा में 8 वर्ष की मासूम को किसी आज्ञात हवसी दरिंदे ने हवस का शिकार बनाया था, और लहूलुहान अवस्था में ही मासूम को एक आज्ञात सुनसान जगह पर छोड़ दिया था. उस दरम्यां बच्ची नवादा से अपने गाँव आई हुई थी.