बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर-झारखंड सीमा पर सघन वाहन जांच, कहलगांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

Jyoti Sinha

भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। चुनाव के दौरान शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बिहार-झारखंड सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र सहित सीमा से लगे कई इलाकों में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

इस दौरान आने-जाने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है, ताकि अवैध शराब, नकदी, हथियार या संदिग्ध वस्तुओं की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सीमा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से निगरानी भी बढ़ा दी गई है।प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और पारदर्शी बना रहे.

Share This Article