NEWSPR डेस्क। पटना के ज्ञान भवन में गुरुवार को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेला की शुरुआत ह गई। इस मेले का शुभारंभ उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया। लॉकडाउन के कारण देश में हुई आर्थिक मंदी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से पटना में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेला का आयोजन किया गया।
जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैम्बर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले के पांचवें संस्करण का शुभारंभ पटना के गाँधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस अंतराष्ट्रीय मेले के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ – साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी।