बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन के साइड इफेक्ट की जांच शुरू, मरीजों से मिली शिकायत के अनुसार किया जा रहा है जांच

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- लगातार शिकायत मिलने के बाद अब एक्शन में आई सरकार और इंजेक्शन के साइड इफेक्ट की जांच शुरू कर दी गई है आपको बता दें कि बिहार के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमितो के इलाज के लिए आपूर्ति की गई रेमडेसिविर की जांच शुरू कर दी गई है ड्रग कंट्रोलर बिहार के कार्यालय के अधिकारी सूत्रों ने बताया कि इंजेक्शन के कुछ बैच के सैंपल कोलकाता स्थित सेंट्रल ड्रग लैबोरेट्री जांच के लिए भेज दिया गया सूत्र ने बताया कि पटना के तीन बड़े निजी अस्पताल की शिकायत के बाद सैंपल जांच को भेजा गया.

फोड, पारस और साईं अस्पताल ने ड्रग कंट्रोलर से शिकायत की थी:

मिली जानकारी के अनुसार पटना के निजी अस्पताल पारस फोड और साइई अस्पतालों ने रेमडेसिविर के मरीजों पर होने वाले रिएक्शन के प्रमाण के साथ औषधि महानियंत्रक को इसकी जानकारी दी थी इस पर राज्य औषधि नियंत्रण रविंद्र कुमार सिंह ने जांच और कार्रवाई के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेज एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक को पत्र भी लिखा है.

सके अलावा पारस हॉस्पिटल ने भी शिकायत की है कि 8 मरीजों को यही इंजेक्शन दिया गया, जिससे मरीजों में हाइपर सेंसिटिविटी रिएक्शन देखने को मिला। फोर्ड हॉस्पिटल ने भी निदेशालय को सूचना दी  कि मरीज में एडवर्स रिएक्शन देखने को मिला है। औषधि महानियंत्रक ने तुरंत जांच और कार्रवाई करने की मांग बीएमएसआईसीएल के महानिदेशक (क्रय) से की। इसके बाद जांच की कार्रवाई शुरू की गई है।

Share This Article