NEWSPR DESK– राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है आईपीएस अधिकारी रसीद जमा बेहोश हो गए हैं अचानक से इनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया गया उन्हें बेली रोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहां उनका इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि मामला सोमवार की शाम का है आईपीएस राशि जमा वर्तमान में पोस्टिंग के बतौर कमांडेंट पटना के छज्जू बाग स्थित बिहार होमगार्ड मुख्यालय में है.
यहां से पहले वह गोपालगंज जिले के एसपी थे 2 साल पहले उनका ट्रांसफर बिहार होमगार्ड में कर दिया गया था तब से वह इसी पोस्ट पर हैं जिस वक्त राशिद बेहोश हुए थे उस दरमियान वह अपने चेंबर में नहीं थे.
पूरा मामला शाम में होमगार्ड के डीआईजी पंकज कुमार सिन्हा ने अपने चेंबर में मीटिंग बुलाई थी इनका चेंबर मुख्यालय में पहला ताल्ला पर था राशि जमा के जिममे में होमगार्ड के साथ ही अग्निशमन की भी जिम्मेदारी थी.
इस कारण वह भी डीआईजी की मीटिंग में शामिल थे इसी मीटिंग के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और बेहोश होकर गिर पड़े.
पूरी घटना की जानकारी बिहार होमगार्ड के डीआईजी शोभा अहोतकर से बात की गई राशिद की तबीयत खराब चल रही थी उन्हें बुखार भी राह रहा था चक्कर क्यों आया और वह बेहोश क्यों हुए हैं इसके बारे में मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.