भारत-नेपाल सीमा पर इराकी नागरिक गिरफ्तार, वीजा समाप्त होने के बावजूद कर रहा था भारत में घुसने की कोशिश

Patna Desk

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरैया थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल मैत्री पुल के पास एक इराकी नागरिक को अवैध रूप से देश में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई शनिवार देर शाम बॉर्डर पर की जा रही नियमित चेकिंग के दौरान की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फौजी हामिद अल बयाती (47 वर्ष), निवासी अल-दोरा, बगदाद, इराक के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी का भारत का वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह नेपाल के रास्ते दोबारा भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।

कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी के पास से कोई भी वैध यात्रा दस्तावेज या परमिट नहीं मिला है। अब यह जांच की जा रही है कि भारत में घुसने का उसका उद्देश्य क्या था और क्या वह किसी संदिग्ध गतिविधि से जुड़ा है।

कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी
गिरफ्तार इराकी नागरिक को अब कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभागों को भी मामले की सूचना दे दी गई है ताकि उसके भारत में प्रवेश के मकसद की पूरी पड़ताल की जा सके।

सीमा पर चौकसी बढ़ी
बता दें कि हाल के दिनों में भारत-नेपाल सीमा से कई विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए भी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कड़ी कर दी गई है।

Share This Article