बिहार सरकार ने बुधवार से राज्य में लागू लॉकडाउन हटा दिया है। लोगों को शाम सात बजे तक निजी-सार्वजनिक वाहनों और पैदल आवागमन की अनुमति दी गई है। ऐसे में राजधानी पटना की सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। चालान कटने के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं।
पटना की सड़कों पर खड़े और बेवजह घूमने वालों का चालान काट रहे पुलिसवालों ने कहा, ‘लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। हम उनसे ऐसा न करने का अनुरोध करते हैं। मैं सुबह से जुर्माना वसूल रहा हूं लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद लॉकडाउन को खत्म करके पाबंदियों के साथ नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया।
शाम 7 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
लॉकडाउन खत्म होने की जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4:00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5:00 बजे अपराह्न तक बढ़ेगी। ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है
कहां-कहां दिखी ज्यादा भीड़
बोरिंग रोड, हड़ताली मोड़, बैली रोड, राजा बाजार,जगदेव पथ,डाक बंगला चौराहा,फ्रेजर रोड,आशियाना,राजीव नगर,कंकड़बाग,मीठापुर,फुलवारी, राजेंद्र नगर समेत इनकम टैक्स गोलंबर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों पर दिखाई दी l