बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में इशाना प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में 7वां और नालंदा जिले में पहला स्थान किया हासिल

Patna Desk

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में इशाना प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में 7 वां और नालंदा जिले में पहला स्थान हासिल किया है। बिहार शरीफ के इमादपुर मोहल्ले की रहने वाली और नेशनल प्लस टू स्कूल, शेखाना की छात्रा इशाना ने 483 अंक प्राप्त किए हैं।अपनी सफलता का श्रेय इशाना ने नियमित पढ़ाई, माता-पिता और शिक्षकों के सहयोग को दिया।

उनका सपना डॉक्टर बनना है। परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई कर इस उपलब्धि को हासिल किया। उनके पिता मोहम्मद औरंगज़ेब सऊदी अरब में कार्यरत हैं। इशाना की इस उपलब्धि से उनके स्कूल और घर में जश्न का माहौल है। परिजनों ने बताया कि इशाना शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं और उनकी यह सफलता कड़ी मेहनत का परिणाम है। रिजल्ट घोषित होने के बाद शिक्षकों और शुभचिंतकों ने इशाना के घर जाकर उन्हें बधाई दी।

Share This Article