सपनों में इन चीजों का देखना होता है शुभ, कभी भी बदल सकता है भाग्य

Patna Desk

Lifestyle Desk: कहते हैं सपना हमारे दिमाग का फितूर होता है. हम जो सोचते हैं वहीं सपने में भी देखते हैं और बचपन से ही हमें ये भी बताया जाता है कि सपने कभी पूरे नहीं होते. लेकिन ये सपने केवल एक सवाल बनकर दिमाग में रह जाते हैं, क्योंकि हमें इनका जवाब नहीं पता होता.

स्वपन शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का शुभ और अशुभ मतलब होता है.

स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में दिखायी देनी वाली चीज़ों से व्यक्ति के जीवन या उसके भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. कहते हैं अगर रात के प्रथम प्रहर में सपने देखे जाये, तो उसका एक वर्ष में शुभाशुभ फल प्राप्त होता है. अगर दूसरे प्रहर में देखा जाये, तो नौ महीनों के अंदर उसका फल मिलता है. इसी तरह से रात्रि के तीसरे प्रहर में सपने देखने पर तीन महीनों में, चौथे प्रहर में देखने पर एक महीने में और रात्रि खत्म होने में जब कुछ ही समय रह जाये, तो उस समय सपने देखने पर दस दिन के अंदर और भोर, यानी सुबह के समय सपने देखने पर तुरंत फल मिलते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार सभी सपनों का अपना एक अलग और विशेष महत्व है. सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं. एक इष्ट फल को बताने वाले यानी पॉजिटिव चीज़ों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीज़ों को बताने वाले.

यह सपने होते है कार्य सिद्ध करने वाले

अगर आपको सपने में ये चीजें दिखें तो इसका मतलब है कि आपको अपने हर कार्य में सिद्धि मिलेगी।

  1. अगर सपने में आप खुद को किसी नदी या तालाब आदि में तैरते हुए देखें
  2. आकाश में उड़ते हुए देखें- आकाश में उड़ते हुए पक्षी को देखने का मतलब है कि आपका कोई कार्य सिद्ध होगा।
  3. सूर्य को उगते हुए देखें- उगलते हुए सूर्य को देखना यानि की अंधेरे का नाश हो रहा है यानी आपके जीवन में आई समस्याओं का अंत होगा।
  4. लौ दिखना- किसी दीपक का लौ दिखना भी शुभ मना जाता है।
  5. बड़े महल का दिखना- अगर आपको सपने में कोई बड़ा सा महल दिख रहा है तो समझ लें कि यह यश और सुख-समृद्धि का निशानी है।
  6. मन्दिर या शिवालय पर खुद को चढ़ते हुए देखना भी शुभ माना जाता है।
  7. सपने में दही भात खाना – कई लोगों को मानना है कि सपने में दही भात खाना देखना अशुभ है। लेकिन स्वपन शास्त्र के अनुसार इसे शुभ माना जाता है। इसका दिखने का मतल है कि आपके बिगड़ते काम भी बन जाएंगे।
  8. सपने में चूड़ी देखना- अगर आप सपने में किसी दुकान, महिला आदि को चूड़ी पहने हुए देखते हैं तो समझ लें कि आपको शुभ फल प्राप्त होने वाले है।
  9. घास का मैदान देखना- इस सपने को देखना यानि आपको धन के साथ-साथ सफलता प्राप्त होगी।
  10. मृत व्यक्ति से बात करना- सपने में मृत व्यक्ति से बात करने का मतलब होता है कि आपकी मनचाही इच्छा पूरी होगी।
  11. बाजार देखना- अगर आप सपने में खुद को किसी बाजार में देखते हैं तो समझ लें कि आपकी दरिद्रता दूर होने का वक्त आ गया है।
Share This Article