NEWSPR DESK- पिछले एक महीने से जेल में बंद अपने नेता पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप पार्टी के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे है।जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव 32 साल पुराने अपहरण मामले में जेल में है।राजधानी में लगातार उनके कार्यकर्ता सड़को पर उतर रहे है प्रदर्शन कर रहे है।
आज जाप कार्यकर्ताओ ने अपने नेता की रिहाई के लिए आंदोलन के लिए अनूठा रास्ता अपनाया।जाप कार्यकर्ताओ ने आज जल सत्याग्रह किया ।गंगा नदी के बीचोबीच पानी मे खड़े होकर अपने नेता की रिहाई के लिए आंदोलन किया सरकर के खिलाफ नारेबाजी की ।
वही जाप नेता ने कहा कि बिहार की गूंगी बहरी सरकार को सुनाने के लिए आंदोलन कर रहे है ।बिहार सरकार सच्चे सेवक और जनता के कामो में आनेवालों को जेल में डाल रही है जबकि जो बिहार को लूट रहे है उनको कुछ नही कर रहीं है।जाप नेता राजू दनवीर ने यह भी कहा कि अभी तो जल सत्याग्रह किया है और अगर सरकार नही मानती है तो आगेआत्मदाह करेगे और सरकार की नाको में दम कर देंगे जबतक की हमारे नेता को जेल से बाहर नही किया जाता है।