तेजस्वी को नीतीश का बड़ा झटका, जगदानंद सिंह के बेटे ज्वाइन करेंगे JDU, 12 अप्रैल को लेंगे सदस्यता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। JDU जगदानंद सिंह के घर में राजनीतिक सेंधमारी करने जा रही है। JDU  ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल, बिहार के RJD अध्यक्ष और पार्टी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह JDU में शामिल होने वाले हैं। अजित सिंह 12 अप्रैल को जेडीयू की सदस्यता लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

जगदानंद के बेटे को अपने पाले में करके जेडीयू ने आरजेडी कैंप में बड़ी सेंधमारी कर मनोवैज्ञानिक रूप से बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं अजीत सिंह ने बताया कि वो JDU में शामिल होने वाले हैं। उन्होंन नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वो CM नीतीश कुमार के काम को बचपन से देखते रहे हैं और उनसे प्रभावित हैं। उनके साथ राजनीति कर काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। नीतीश कुमार बड़ा समाजवादी नेता हैं।’

राजनीतिक फैसला लेने की स्वतंत्रता

अजित सिंह ने कहा कि किसी दल का दामन थामने से परिवार में टूट क्यों होगी? बड़े भाई पहले BJP में थे, अब RJD से विधायक हैं। परिवार और राजनीति दोनों अलग-अलग चीज है। इसलिए परिवार के किसी सदस्य की राजनीतिक विचारधारा या राजनीतिक निर्णयों का परिवार के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मेरे पिता (जगदानंद सिंह) ने मुझे राजनीतिक फैसला लेने की स्वतंत्रता दी है।’ बता दें, जगदानंद सिंह के चार बेटे हैं- दिवाकर सिंह, डॉ. पुनीत कुमार सिंह, सुधाकर सिंह और अजीत सिंह।

Share This Article