भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में मतगणना कार्य समाप्त, मुखिया पद पर 2 नए चेहरे को मिला मौका, जानिए कौन जीते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार पंचायत चुनाव के अंतर्गत 29 सितंबर को भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के 14 पंचायत में हुए चुनाव का मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह प्रारंभ हुआ। बिहार कृषिविश्वविद्यालय, सबौर के पी०जी० लैब:-1 एवं 2 में मतगणना आज समाप्त हो गया। जिसमें अब तक 7 पंचायत के मुखिया पद के परिणाम आए हैं। जिसमें चार नए चेहरे को मौका मिला है। वहीं 3 पुराने मुखिया पर पंचायत की जनता ने भरोसा जताया है। शाहजंगी से बीबी तरन्नुम, इमामपुर से इशरत बानो,  खिरीबांध से अजय राय ,जमनी से मोहम्मद चांद आलम उर्फ मानू भाई ,बैजानी से नवल सिंह,सनहौली से मोहम्मद मरगूब, बलुआचक से मुकेश मंडल विजई घोषित किए गए हैं।

वहीं चुनाव परिणाम जारी होने के बाद पुराने मुखिया ने पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए विकास की गति को तेज करने की बात कही। वहीं नए मुखिया ने विकसित पंचायत बनाए जाने की बात कही है। प्रतेयक मतगणना कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी के सहायतार्थ सहायक निर्वाचक पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति थी। निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी को सात बजे पूर्वाह्न तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर मतगणना कार्य प्रारंभ कर दिया। पदों के अनुसार निर्मित पांच वज्रगृह बनाये गए थे,जहाँ प्रभारी पदाधिकारी को सहयोग हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। मतगणना परिसर में मोबाइल फ़ोन एवं अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे ऑडियो/वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है का प्रवेश पूर्णतःवर्जित था।

मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण के उद्देश्य से परिसर के आस पास क्षेत्रो में  पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। मुखिया पद के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:-शाहजंगी से बीबी तरन्नुम, इमामपुर से इशरत बानो, खिरीबांध पंचायत से अजय राय, जमनी से मो. चांद आलम उर्फ़ मानू, बैजानी से नवल सिंह, सन्होली से मरगूब, बलुआचक से मुकेश कुमार मंडल, पुरैनी दक्षिण क्षेत्र से मो. शाहबाज, पुरैनी सोनूचक से शोभा देवी, परैनी उत्तरी पंचायत से विल्किस परवीन, चांदपुर से अर्चना कुमारी, जगदीशपुर से लालमती देवी, सैनो से भैरो यादव ने अपनी जगह सुनिश्चित की।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article