बिहार का अनोखा जेल! यहां कैदी करते हैं खाना सर्व, सुरक्षाकर्मी करेंगे आपको सैल्‍यूट

Patna Desk
jail cafe gaya

बिहार में आज सुबह-सुबह जेल में ही रेड डाली गई. जेल से मोबाइल फोन के साथ चाकू, गांजे की पुड़िया भी बरामद हुई लेकिन हम इस पर आज बात नहीं करने वाले हैं. न्यूज पीआर ने जो खबर की थी… जेल में पड़ी रेड…..उस खबर को इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ लें.

सीएम नीतीश की हाईलेवल मीटिंग का असर, पटना समेत कई जेलों में छापेमारी से हड़कंप! आखिर कब सुधरेगा जेल प्रशासन? …https://bit.ly/3vXF3te

अब आते हैं मुद्दे पर…क्या आपका भी मन करता है कि जेल के अंदर जाकर देखें की आखिर कैसा होता है जेल? बिहार में एक ऐसा ही जेल है जहां आप बैठकर मनपसंद स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का आनंद ले सकते हैं.

इस जेल में कैदी आपको खाना सर्व करेंगे तो सुरक्षाकर्मी करेंगे आपको सैल्‍यूट. इसके साथ आप बिलियर्ड्स का भी मजा ले सकते हैं. दजरअसल, ये जेल बिहार के गया जिले में है जहां आपको ये सारी सुविधाएं मिलेंगी. ये पढ़कर आप चौंक गए ना? अरे भई हैरान मत होइए. हम गया के केंद्रीय जेल की बात नहीं कर रहे. हम बात कर रहे हैं गया शहर स्थि‍त द जेल कैफे एंड रेस्‍ट्रॉ (The Jail Cafe and Restro) की. य‍ह थीम बेस्‍ड कैफे एवं रेस्‍टॉरेंट है. यहां गेट से लेकर अंदर तक सबकुछ ऐसा लगता है कि मानों आप जेल में हों. हर केबिन को लॉकअप का स्‍वरूप दिया गया है. यह एक अलग तरह का अनुभव देने वाला हो सकता है.

वेटर का ड्रेस कैदी का, गार्ड और अन्‍य पुलिस की ड्रेस में
इसके प्रोपराइटर माजिद कामरान कहते हैं कि शुरुआत में बस एक रेस्‍टॉरेंट खोलने की योजना थी. जब काम आधा पूरा हो गया. तब दिमाग में आया कि कुछ अलग किया जाए. यूट्यूब समेत अन्‍य इंटरनेट मीडिया पर अन्‍य जगहों की तस्‍वीरें देखीं. तब जेल कैफे एवं रेस्‍ट्रॉ खोला. वे कहते हैं कि यह बिहार का पहला थीम बेस्‍ड जेल कैफे है. यह रेस्‍टॉरेंट रामपुर जजेज कॉलोनी में व्‍हाइट हाउस परिसर में स्थित है.

कामरान बताते हैं कि रेस्‍टॉरेंट के वेटर का ड्रेस कैदी की तरह है. वहीं गार्ड जेल के सिपाही और जेलर की तरह ड्रेस में रहते हैं. इसमें पूरी तरह जेल वाली फीलिंग होगी. क्‍योंकि छोटे-छोटे केबिन बनाए गए हैं. उनकी ग्रिल जेल के ग्रिल की तरह है. यह पूरी तरह अलग-थलग है. इसमें बैठने वाले को कोई डिस्‍टर्ब नहीं करता.

लॉकअप रूपी केबिन में बैठे फिल्‍म अभिनेता अली खान। सौजन्‍य जेल कैफे

पिछले साल हुआ था इसका उद्घाटन
मा‍जिद बताते हैं कि इस कैफे का उद्घाटन दिसंबर 2020 को हुआ था. बीते दिनों मशहूर फिल्‍म अभिनेता अली खान यहां आए थे. उन्‍होंने यहां के खाने की तारीफ भी की थी. कामरान बताते हैं कि गया इंटरनेशनल लेवल का शहर है. उस हिसाब से इस रेस्‍टॉरेंट में इस तरह की व्‍यवस्‍था की गई है जिससे महानगरों या विदेशों के लोगों को भी बेहतर फील हो सके. यहां मिलने वाले डिसेज की क्‍वालिटी बेहतर रखने पर विशेष ध्‍यान होता है. साथ ही शहर के अन्‍य रेस्‍टॉरेंट की तुलना में यहां मिलने वाले आइटम की कीमत भी कम रखी गई है. वेज, नॉनवेज, मिठाइयां, आइसक्रीम समेत नूडल्‍स हर तरह के फूड आइटम यहां मिलते हैं. विशेष मौके पर खास तरह का फूड आइटम भी तैयार किया जाता है. बीते गणतंत्र दिवस पर प्रिजनर और जेलर के बीच थीम बेस्‍ड पार्टी भी की गई थी.

Share This Article