पटना पुलिस ने लूट को अंजाम देने जा रहे चार अपराधियों को पकड़ा, मीठापुर बायपास रोड पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में इन दिनों आपराधिक ग्राफ बढ़ता ही नजर आ रहा। वहीं पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में लगी है। इसी बीच लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों के मंसूबे पर जक्कनपुर थाने की पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने का प्लान कर रहे 4 अपराधियों को दबोचा है।

जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि करीब 3:00 बजे सूचना मिली कि 4 सक्रिय अपराधकर्मी जक्कनपुर थाना क्षेत्र में आए हैं। तथा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रात में मीठापुर बायपास रोड पर घूम रहे। इसको लेकर वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा जक्कनपुर थाना अंतर्गत मीठापुर ओवर ब्रिज के पास छापेमारी की गई।

इस क्रम में चार संदिग्ध को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को चकमा देने की कोशिश की गई लेकिन पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लोग दो-तीन साल से पटना के कई थाना क्षेत्र में लूटपाट व चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस को उनके पास से लूट के दो मोबाइल और दो रामपुरी चाकू मिला।

पुलिस ने चारों अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और साथ ही मोबाइल चाकू और जिस टेंपो में बैठकर अपराधी लूट के मंसूबे बना रहे थे उसको भी पुलिस ने अपने शिकंजे में ले लिया। अपराधियों में से तीन का अपराधिक इतिहास पहले से रहा है और आगे भी लूट की घटना को अंजाम देने की अपराधी तैयारी कर रहे थे और अब पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article