पंकज मिश्र, जामताडा
जामताडा: नगर पर्षद क्षेत्र के हासीपहाड़ी स्थित नगर भवन में बुधवार को कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त गणेश कुमार मौजूद हुए। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि एसडीओ सुधीर कुमार, नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांती देवी व थाना प्रभारी सुमन कुमार भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कोरोना योद्धा सफाई कर्मी, नगर पर्षद कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग कर्मी, नगर पर्षद कर्मी व सफाई कर्मी कोरोना महामारी के इस दौर मे लगे हुये हैं। इसका परिणाम है कि अभी हमारा जिला कोरोना मुक्त हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। जिला प्रशासन ने इस कोरोना काल में सफाई कर्मी का काफी योगदान दिया है, इन्हें सम्मान दे।
आयोजन में सफाई कर्मियों में पुरूषों को टीशर्ट व फूल पैन्ट व महिला सफाई कर्मियों को साड़ी के साथ एक प्रशस्ति पत्र, मास्क, सेनेटाइजर व फेस मास्क दिया गया। सभी सफाई कर्मियों को बारी बारी से मंच पर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी व नगर पर्षद के कर्मियों को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र, मास्क, फेस मास्क देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद व मनीष तिवारी सहित वार्ड पार्षद विष्णु मुर्मू, मनीषा महतो, रीता देवी, सुनीता देवी, महावीर राय, सुमित्रा राय, रमेश कुमार रजक, प्रमिला देवी आदि अन्य लोग मौजूद थे।