NEWSPR डेस्क। प्रशांत किशोर ने बिहार में एंटर करते ही अपनी राजनीति की पारी यहां से खेलने की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने पीसी की। जिसमें बयान दिया था कि शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था बिहार में चौपट है। इसके जवाब में मंत्री जनक राम ने कहा कि पहले किलो इलायची लिए अपने जमीन और खेत बेच देते थे। अब देख लीजिए कि नरेंद्र मोदी ने 50 लाख का गोल्डन कार्ड जारी कर दिया कि लोग इलाज करवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए योजनाओं पर स्वास्थ्य व्यवस्था में लोग कार्ड बनवाकर लाभ उठा रहे। वहीं लालु के लाउडस्पीकर बयान पर जनक राम ने कहा कि जातिवाद में राजद आगे है। जातिवाद हम नहीं करते हैं। यदि हम कास्टिजम खेलते तो मंत्री नहीं होते। यह खेल विपक्ष खेलती है। हम तो केवल जनता की सेवा करते हैं। इसलिए दूसरे पर उंगली उठाने से पहले राजद खुद को देख ले।