कैमूर,आज गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड की प्रखंड स्तरीय हुई बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक अपना कमेटी तैयार कर लेगी. बता दे की जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के एक निजी मकान में जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल के नेतृत्व एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह ऊर्फ अंशु के अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन मोतीलाल राम ने किया।
जदयू के जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बूथ कमेटी को बनाने में अपनी पूरी दमखम अभी से ही लगा लें तथा प्रखंड के पंचायत और टोला- मोहल्ला में जाकर नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बतायें. वही प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह उर्फ अंशु ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकासकार्य किसी से छुपा हुआ नहीं है.
गांव-गांव में बिजली ,सड़क ,पानी की व्यवस्था की गयी है. अपराधी घटनाओं में कमी आयी है. स्कूल में मिड डे मिल की व्यवस्था की गयी है. अभी के समय में विश्वविद्यालय, कृषि कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज वगैरह अनेक तरह के तकनीकी काम किया गया है जिससे बिहार के शिक्षा में काफी सुधार हुआ है.बैठक में उपस्थित जदयू पंचायत अध्यक्ष बबन कुर्मी, रवि कुमार राम, बलिस्टर सिंह, छोटेलाल कुशवाहा, उदय कुमार, नथुनी राम, बाला पाल, अमित सिंह, जितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र पटेल, गीता देवी, राजू सिंह, मनोज कुमार, सुशील राम, जयप्रकाश राम, एवं सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।