पप्पू यादव की रिहाई समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर जाप नेताओं ने रखा सामूहिक उपवास

Patna Desk

संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा आज पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर पटना के आर्ट्स कॉलेज के पास एक दिवसीय उपवास पर जाप समर्थक बैठे रहें. इनकी मांग है कि बिहार में जितने लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनको 4 लाख रुपए मुआवजा, कोरोना वैक्सिनेशन की गति को तेज करने की मांग, और पप्पू की रिहाई की मांग किया है.

बिहार के नालंदा में भी नालंदा हॉस्पिटल मोड़ पर रणधीर प्रसाद उर्फ़ बब्लू यादव की अध्यक्षता में सामूहिक उपवास रखा गया. इस राज्यव्यापी सामूहिक उपवास में जाप दलित प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष मुकेश पशपाल, जिला उपाध्यक्ष आदर्श पटेल, छात्र जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, छात्र जिला उपाध्यक्ष रंजन यादव, गुलशन कुमार, युवा प्रदेश महासचिव मनीष यादव, अजीत कुशवाहा, विकास कुमार, चन्दन विश्वकर्मा, राजेश यादव, रंजीत यादव, संजीव कुमार , राजीव कुमार सिंह , गुड्डू आलम इमरान परवेज, सत्यानंद यादव, नवीन कुमार, मुकुल राज आदि लोग मौजूद रहे है.

इनकी मुख्य मांग है बिहार में…अस्पतालों की बदहाली को दुरुस्त किया जाए, कोरोना मृतकों को अविलंब मुआवजा दिया जाए, कोरोना आदि महामारी का नि:शुल्क इलाज हो, वैक्सीनेशन की गति तेज हो और पप्पू यादव को रिहा किया जाए. इसी को लेकर राज्यव्यापी सामूहिक उपवास रखा गया. इनका कहना है कि ये सभी जनता के मुद्दे हैं और जनता के मुद्दे पर जाप हमेशा मुखरता से संघर्ष करती रही है. आज भी हम जनता के हक और प्रदेश की सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सामूहिक उपवास कर एक सन्देश देना चाहते हैं.

Share This Article