मुजफ्फरपुर के साहेबगंज पहुंचे जाप सुप्रीमो, पीड़ित परिवार से की मुलाकात, डबल मर्डर हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल कर कार्रवाई की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पैक्स अध्यक्ष समेत भाई की हत्या के मामले में शुक्रवार को साहेबगंज के बैरिया गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। मृतक के भाई नरेश सहनी ने पप्पू यादव को बताया कि वे अपनी पोखर से गुरुवार की दोपहर मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान हथियार से लैस लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पैक्स अध्यक्ष राजेश सहनी और उनके भाई मुकेश सहनी की हत्या कर दी।

वही घटना में नरेश सहनी घायल हो गए। पप्पू यादव ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी तथा प्रशासन से अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलवाकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने मृतकों के परिवार को सुरक्षा देने, मृतक के बच्चे को 20-20 लाख रुपये देने समेत अन्य सरकार से मांग की। पप्पू यादव ने घटना में दोषी पुलिस अधिकारी पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article