NEWSPR DESK- जदयू नेताओं ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत् मोतिहारी में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना में केसरिया की विधायक शालिनी मिश्रा,गोविन्दगंज की पूर्व विधायक मीना द्विवेदी और आदापुर के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कुशवाहा मौजूद रहे। मोतिहारी के कचहरी चौक पर आयोजित धरना में बडी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के नेता मौजूद रहे।
केन्द्र सरकार पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए जदयू ने राज्यव्यापी धरना कार्यक्रम का आयोजन किया है।
नगर निकाय चुनाव में राज्य सरकार की ओर से लागू अतिपिछडों के लिए आरक्षण को कोर्ट ने खत्म करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने अति पिछडी को सिर्फ पिछडी जाति में मानते हुए आरक्षण देने को कहा है। जिसे जदयू भाजपा और केन्द्र सरकार की साजिश मान रही है।
अति पिछडे को आरक्षण खत्म करने को जदयू सभी के लिए आरक्षण को खत्म करने की पहली कडी बताया है। जदयू की केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार के कहने पर ही कोर्ट ने इस तरह का फैसला दिया है।
जो अतिपिछडा विरोधी है। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा। जदयू नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी समाजवादी विचारधारा की पार्टियों को गोलबन्द कर भाजपा को मुहतोड जबाव देगें। और 2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेगें। धरना की अध्यक्षता जदयू की जिलाध्यक्षपूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने किया।