JDU से नाराज हुए चिराग पासवान ने बुलाई आपातकालीन बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

Sanjeev Shrivastava
फाइल फोटो

बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। क्योंकि जिस तरह से बिहार चुनाव को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनाव को कोरोना काल में स्थगीत करने की मांग की हैं। तब से विपक्षी पार्टियों ने इस बात को लेकर जहां एक तरफ तंज कसना शुरूकर दिया। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहा है कि NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।

क्योंकि इस खिचातानी के बीच जहां एक तरफ जदयू और लोजपा की लड़ाई देखने को मिल रही है। रोज नए नए बयान सामने आ रहे हैं। वहीं अब इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी की आपात बैठक बुलाई है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि जदयू के रुख से नाराज़ चिराग इस बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते है।

आपको बता दें कि चिराग पासवान बीते दिन गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा से इस मामले में मुलाकात भी कर चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ साथियों को पटना लोजपा प्रदेश कार्यालय में में बुलाया है।

Share This Article