जदयू उपचुनाव के इन प्रत्याशी पर है संगीन मुकदमा दर्ज, जानलेवा हमला करवाने से लेकर आर्म्स एक्ट के मामले में में बुकड हैं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने 2 प्रत्याशी उतार दिए हैं। एक कुशेश्वर स्थान से और दूसरा तारापुर विस से उतारा है। वहीं तारापुर विस से उतरे जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह पर कई संगीन केस दर्ज हैं। उनके ऊपर बम विस्फोट करवाने, जानलेवा हमला करवाने जैसे तीन संगीन केस हैं।

जदयू कैंडिडेट राजीव कुमार सिंह पर साल 2014 में तारापुर थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्याशी पर घर के सामने गोदाम में अचानक बम विस्फोट से संबंधित आरोप है। यह केस मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुंगेर की अदालत में लंबित है। इसके अलावा उनपर 1994 में आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। इन सभी बातों का उल्लेख उनके शपथ पत्र में भी है।

वहीं बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए दूसरे प्रत्याशी अमन हजारी के खिलाफ कोई केस नहीं है। बता दें कि उपचुनाव के लिए अब तक जदयू, कांग्रेस, राजद और प्लूरल्स पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम दे दिए हैं। अब देखना है कि चुनाव में कौन मैदान फतेह करते हैं।

Share This Article