NEWSPR डेस्क। जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी प्रकोष्ठों और इसकी सारी इकाइयों को भंग कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की तरफ से बनाई गई सभी प्रकोष्ठ और इसकी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है। इसके साथ ही वर्तमान के पार्टी के सभी लोकसभा प्रभारी और विधानसभा प्रभारियों को भी उनके वर्तमान प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। जेडीयू के मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है। बता दें की जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ललन सिंह जिम्मेदारी संभाली है तब से ही प्रकोष्ठ एवं लोकसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी को लेकर यह चर्चा थी कि उनकी छुट्टी की जा सकती है या फिर प्रकोष्ठों की संख्या कम की जा सकती है। इसी बीच आज प्रदेश इकाई ने सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया । मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी है।