NEWSPR डेस्क। सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। ललन सिंह के स्वागत के लिये बिहार के अलग अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। ललन सिंह के स्वागत में पार्टी नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिस दिन ललन सिंह की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी हुई थी, उसी दिन से जेडीयू के नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में जुट गये थे। और आज वो मौका उनके लिये आ गया। अपने नेता की एक झलक पाने के लिये एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का फौज जमा हो गया।
ललन सिंह भी इस भव्य स्वागत से गदगद दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और अध्यक्ष का काम ही यही है संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित करना, कार्यकर्ताओं में उत्साह भरना ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों को बिहार के हर घर तक पहुंचाया जा सके।
एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद ललन सिंह खुली जीप में सवार होकर जेडीयू के प्रदेश कार्यालय के लिये निकले। इस दौरान एयरपोर्ट से जदयू कार्यालय तक पहुंचने में जगह-जगह सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजों के साथ उनका जमकर स्वागत किया। विद्युत भवन के सामने जदयू नेताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। उसके बाद उनका काफिला जेडीयू प्रदेश कार्यालय पहुंचा। यहां खुद प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनका स्वागत किया। यहां भी कार्यकर्ता जोश से भरपूर दिखे। आपको बता दे ललन सिंह की स्वागत में पूरे पटना में जेडीयू की ओर से पोस्टर लगाये गये हैं। पटना के कई इलाकों में हर जगह पोस्टर में ललन सिंह ही दिख रहे हैं। खासकार एयरपोर्ट से लेकर जेडीयू ऑफिस तक ललन सिंह के पोस्टरों से पाट दिया गया है।