पटनाः बिहार विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती जा रही हैं। इस बीच नेता एक दल से दूसरे दल की यात्रा भी कर रहे हैं और लगातार नेताओं के दल बदलने की खबरें भी आ रही है। इस बीच दल बदलने से गठबंधनों की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल इस बीच राजद को एक और झटका लगा है और राजद के एक और विधायक ने राजद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि कल यानी की गुरुवार को वह जदयू में शामिल हो जाएंगे। पालीगंज विधायक जयवर्धन यादव जो गुरुवार को जेडीयू ज्वाइन करेंगे, हालांकि जयवर्धन यादव के जेडीयू ज्वाइन करने के बाद एनडीए गठबंधन में थोड़ी खटास नजर आ सकती है, क्योंकि पालीगंज के सीट बीजेपी की सीट रही है और बीजेपी कोटे से यहां पर उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन अब इस सीट के सीटिंग विधायक जब जेडीयू में शामिल हो रहे हैं तो अब कयास लगाया जा रहा है कि ये सीट किसके कोटे में जाएगी।
बता दें आपको कि 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा था। हालांकि जयवर्धन यादव ने जीत दर्ज की थी। हालांकि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपना पाला बदल लिया है और अब वह जेडीयू में ज्वाइन करेंगे। लिहाजा अब एनडीए गठबंधन में मुश्किल यह होगी कि यह सीट किसको दी जाए, क्योंकि यह सीट बीजेपी के पारंपरिक सीट रही है और इसको बीजेपी छोड़ने को तैयार नहीं हो सकती है।
वहीं जानकारों की मानें तो अगर सीटिंग विधायक जदयू में शामिल होते हैं तो इस सीट को लेकर जदयू बीजेपी पर दबाव बना सकती है, हालांकि अब इस सीट पर कौन उतरेगा, किसके उम्मीदवार की जीत होगी यह चुनाव आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन नेताओं के दल बदलने पर गठबंधनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।