पटना जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम के दौरान उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का संकल्प पूरा करने में नए साथियों का अहम योगदान रहेगा और 2025 के चुनाव में जदयू की एकतरफा जीत तय है।लालू प्रसाद के हालिया ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुशवाहा ने कहा कि लगातार अस्पताल और जेल के चक्कर लगाने से उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो गई है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “लालू जी का राजनीतिक पिंडदान तो 2005 में ही हो चुका था।” उन्होंने साफ कहा कि हमारे नेता पर इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है।प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर बार की तरह प्रधानमंत्री इस बार भी बिहार को बड़ी सौगात देंगे। विपक्ष के पास अब कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है।राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कुशवाहा ने उन्हें “पप्पू और टप्पू” करार दिया और दावा किया कि दोनों की जमानत जब्त हो जाएगी।साथ ही, उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्राओं पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता अब उनकी असलियत को पहचान चुकी है।