जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने पत्र लिख लालू यादव से इन मुद्दों पर मांगा स्पष्टीकरण

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जेडीयू एमएलसी और पूर्व मंत्री नीरज कुमार आये दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के नाम पत्र लिखा है और तेजस्वी से संबंधित कई मुद्दों पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव जी आपकी पारिवारिक पार्टी में ‘तेजस्वी फोबिया’ से ग्रसित है.

नीरज कुमार ने लालू यादव से पूछा क्या ये सही है कि दफा 420 सहित दर्जन भर मामलों के आरोपी आपके चार्जशीटेड बेटे तेजस्वी यादव ने पांच दिसंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा के सामने महागठबंधन के विधायकों के साथ कृषि कानून के विरोध का संकल्प लिया था? क्या पांच तारीख को गांधी जी की प्रतिमा के सामने संकल्प लेते समय उन्होंने आठ दिसंबर को भी संकल्प दोहराने की बात कही थी?

नीरज कुमार ने कहा कि आप (लालू यादव) यह स्पष्ट करें कि आपके बेटे तेजस्वी ने सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता गांधी के मूल्यों और आदर्शों का अपमान करते हुए असत्य क्यों बोला क्योंकि कल भारत बंद के दौरान वह बिहार से विलुप्त दिखे.

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी बिहार में बाढ़ और कोरोना की आपदा सहित कुछ अन्य अवसरों पर तेजस्वी यादव गायब दिखे हैं. ऐसे में लालू यादव जी आप स्पष्ट करें कि क्या जनता के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेता और महागठबंधन के विधायकों से लगातार असत्य बोलने वाले तेजस्वी यादव आपसे और परिवार के दूसरे सदस्यों से भी ऐसे ही झूठ बोलकर निकल जाते हैं?

बता दें कि कृषि बिल के विरोध में आहूत भारत बंद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कही नहीं दिखे, जबकि छह दिसंबर को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि किसानों के लिए अगर सरकार मुझे फांसी पर लटका देगी तो मंजूर होगा. ऐसा कहने के बाद वह बंद के दौरान कहीं नजर नहीं आए. ऐसे में एनडीए के नेता लगातार उन्हें इस मुद्दे पर घेर रहे हैं.

Share This Article