NEWSPR DESK – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) की नालंदा जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आईएमए हॉल, बिहार शरीफ में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, चुनावी रणनीति बनाने और मतदाताओं तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि यह बजट सड़क, बिजली और शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जब से वे मुख्यमंत्री बने हैं, हर साल राज्य सरकार का बजट लोक-कल्याणकारी और विकासोन्मुखी रहा है।सांसद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए “भाई-बहन योजना” की मांग को गलत बताया।
उन्होंने कहा कि बिहार की कुल जनसंख्या करीब 13 करोड़ है, जिसमें लगभग आधी आबादी महिलाएं हैं। यदि सरकार प्रत्येक महिला को ₹2500 देने का प्रावधान करती है, तो बजट से कई गुना अधिक राशि खर्च करनी होगी, जो संभव नहीं है। उन्होंने विपक्ष की इस मांग को लोकलुभावन और अव्यावहारिक करार दिया।