जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी के ससुराल में धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पूजा खरना के मोके पर बिहार वासियों को दिए बधाई एवम शुभकामनाएं

Rajan Singh

NEWS PR DESK- आज चार दिन तक चलने वाले महापर्व छठ का दूसरा दिन यानी खरना है. आज महिलाएं गुड वाली खीर और रोटी का प्रसाद बनायेंगी. आज के इस खास दिन पर आप सभी को भी खरना की शुभकामनाएं।

वही आपको बता दे की जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी के ससुराल में बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया जा रहा है।

आपको बता दे की हर साल उनके ससुराल नीति बाग कॉलोनी में पूनम कुमारी एवं बुद्ध कॉलोनी में रंजना कुमारी जी छठ पूजा करती है छठ महापर्व का आज दूसरा दिन यानी खरना है वही इस मौके पर पर पंकज रंजन जी अपने बचपन के मित्र संजय और छोटे भाई के यहां आशीर्वाद भी लिया।

इस मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी ने कहा कि छठ पूजा पूरे भारत में धूमधाम से मनाई जाती है इस मौके पर छठवर्ती नहाए खाए खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत करती है।

वही इस मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी ने कहा कि छठ पूजा पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है भगवान भास्कर की आराधना की जाती है इस मौके पर तमाम बिहार वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

Share This Article