पटना ब्रेकिंग: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह महिलाओं का अपमान भी है।उमेश कुशवाहा ने कहा, “लालू यादव का यह बयान उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है। जो नेता कभी महिलाओं के सम्मान की बात करते थे, आज वही इस तरह के बयान देकर महिला सशक्तिकरण का अपमान कर रहे हैं।
“कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा, “महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नीतीश कुमार ने जो काम किया है, वह एक मिसाल है। शायद ही किसी ने महिलाओं के उत्थान के लिए इतना व्यापक काम किया हो।”उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव का यह बयान न केवल राजनीति की मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि यह समाज में महिलाओं के प्रति उनके दृष्टिकोण को भी उजागर करता है। कुशवाहा ने लालू यादव से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की।इस बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है।