NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ अल्हे सुबह गंगा नदी पर बना पीपापुल पर यात्रियों से भरा एक जीप पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में समा गई। इस जीप में लगभग 17 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि घटना की खबर मिलते ही आसपास में अफरा तफरी का माहौल बन गया. यात्रियों को बचाने के लिये ग्रामीण खुद नदी में छलांग लगा दिया। जहाँ चालक सहित कई लोगों को निकला गया है।
आपको बता दें कि जिस जगह घटना हुई है, वहाँ पर चढ़ाव है और पीपा पुल भी काफी जर्जर हो चुकी है। इस पीपापुल पर आए दिन सैकड़ों वाहन पार होकर एक जिला से दूसरे जिला जाते है। घटना के बाद भी लगभग 10 से 12 लोग लापता हैं जिसकी तलाश स्थानीय लोग कर रहे हैं। जिस तरह से पीपा पुल बनाया गया है उससे यह लगता है कि यह घटना गलत निर्माण तरीके से होने की वजह से हुआ है.
पीपा पुल जहां पर चढ़ा होता है वही दलों और फिसलन इतनी है कि हर बार यहां पर गाड़ियां फिसल जाती हैं और यही वजह है कि यहां पर हमेशा दुर्घटनाएं होती है. आज भी रेलिंग तोड़ते हुए यात्रियों से भरा हुआ जीप गंगा नदी में जा गिरी है। इस घटना से आक्रोशित लोग प्रसासन के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं। जीप में सवार सभी यात्री अकिलपुर के बताये जा रहे हैं।
वही लापता लोगो में रमाकांत सिंह, पत्नी गीता देवी, अरबिंद सिंह सहित कई लोग शामिल है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है साथ ही गोताखोर के मदद से लापता हुए लोगों को खोज करने में जुटी हुई है।
विक्रांत की रिपोर्ट…