लालू यादव के उपचुनाव में आने पर बोले श्रम मंत्री, लालू यादव एक्सपायर माल हैं, वह दहाड़ने नहीं मिमियाने आ रहे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने लालू यादव को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने लालू यादव को एक्सपायर माल बताते हुए कहा कि उनके उपचुनाव में आने से कोई फर्क नही पड़ेगा। इसके अलावा कहा कि उन्होंने तेजस्वी को कप्तानी सौंप दी है।

मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी ही उपचुनाव की दोनों सीट जीतेंगी। इसके अलावा तेजस्वी के उपचुनाव में सीट जीतने के दावे पर कहा कि वो टोटका से चलते है। लोगों का मन साफ है, वो विकास के साथ जाएं। तेजस्वी यादव क सलाह देते हुए मंत्री ने कहा कि पहले वह अपना परिवार संभाले, राजनीति बाद में देखें। अपने बरे भाई और बहन को तिरस्कृत कर क्या करेंगे। लालू यादव दहाड़ने नहीं मिमियाने आ रहे हैं।

महागठबंधन को लेकर कहा कि वह अब लघु गठबंधन बन गया है। तेजस्वी यादव पहले गठबंधन संभाले। इसके अलावा कहा कि तेजप्रताप के बीजेपी में आने पर कोई भी आ सकता है लेकिन उनके चरित्र का आकलन जरूर किया जाता है।

Share This Article