भागलपुर में पूजा करने जा रही जीविका दीदी अज्ञात तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से ज़ख्मी हो थी जिसका इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गया बताया जा रहा है मृतिका पूजा करने के लिए शाहकुंड- अमरपुर मुख्य मार्ग के बजरंगबली चौक के पास पूजा करने के लिए गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उन्हें रौंद दिया हादसे के बाद मौके से बाइक सवार भागने में कामयाब रहे।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें प्रारंभिक उपचार के लिए शाहकुंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था, इलाज के दौरान मौत हो गई है मरने वाली की पहचान थाना क्षेत्र के रहने वाले दिनेश कुमार गुप्ता के पत्नी कंचन देवी( 45) के रूप में की गई है.
मामले को लेकर मृतका के भतीजा वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि अमरपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग के पंचगठिया के समीप बजरंगबली में पूजा करने के लिए सुबह 10:00 बजे गई थी इसी दौरान बाइक सवार युवक ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी सिर में गंभीर चोट आने की वजह से प्रारंभिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भेजा गया था। इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।