माड़ भात खा कर बनी पहलवान, अब जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

Patna Desk

NEWSPR / PATNA DESK : बुडापेस्ट हंगरी में 19 से 25 जुलाई तक होने वाले जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली लड़की है झारखंड की पहलवान चंचला कुमारी l चंचला झारखंड की पहली महिला पहलवान है जो अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी चंचला के यहां तक पहुंचने की कहानी काफी संघर्ष भरी है चंचला के पिता महेंद्र नाथ पांडे और माता मनुदेवी दोनों खेती करते हैं एक निजी चैनल से बात करते हुए चंचला के माता बहनों देवी ने बताया कि माणसा चंचला के मुख्य भोजन में शामिल है उन्होंने बताया कि घर खेती से जो भी पैसा मिलता है उससे घर का खर्च चलता है चंचला की दो बहनें और है ऐसे में सिर्फ एक को अच्छा भोजन उपलब्ध कराना मुश्किल होता है ऐसे व्यवहार भात खा कर पहलवानी करती है l

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन होने के बाद चंचला ने दिल्ली से अपने पिता से बात की और अपने चयन की जानकारी दी 14 वर्षीय चंचला ने पदक जीतने के बाद कहा कि अब वह स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है चंचला कुमारी ने कहा कि यहां स्वर्ण पदक जीतकर और विदेश में पहली बार खेलने का मौका मिल रहा है वह मेरे लिए सबसे अच्छे पल है l

 

चंचला की क्या हैं उपलब्धियां

 

2017-18 – SGFI राष्ट्रीय कुश्ती में सिल्वर

 

2018-19 – SGFI राष्ट्रीय कुश्ती में गोल्ड

 

2019 – 20 – राष्ट्रीय कुश्ती में गोल्ड

 

2019 – 20 – अंडर 15 नेशनल कुश्ती में काँस्य

 

2020 – 21 – सब जूनियर नेशनल में काँस्य

 

Share This Article