NEWSPR डेस्क। झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12वां महाधिवेशन 18 दिसंबर को है। राजधानी रांची के सोहराय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस महाधिवेशन के लिए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर संविधान संशोधन और राजनैतिक प्रतिवेदन सह कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति बनायी गयी है। संविधान संशोधन में कुल 11 और राजनैतिक प्रतिवेदन सह आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति में 18 सदस्यों को शामिल किया गया है। पार्टी ने आदेश जारी कर कहा कि केंद्रीय उपाध्यक्ष चम्पई सोरेन की अध्यक्षता में आगामी 1 दिसंबर को संविधान संशोधन और 2 दिसंबर को राजनैतिक प्रतिवेदन सह आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति बुलायी गयी है। यह बैठक केंद्रीय उपाध्यक्ष के मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास में होगी। ऐसे में सभी सदस्यों का अपने-अपने समिति में शामिल होना अनिवार्य है।
संविधान संशोधन समिति में शामिल 11 सदस्यों के नाम
चम्पई सोरेन, नलिन सोरेन, विनोद कुमार पाण्डेय, सुदिव्य कुमार सोनू, पंकज मिश्रा, हफीजुल हसन, विजय हासन, स्टीफन मरांडी, सुप्रियो भट्टाचार्य, योगेंद्र प्रसाद, जगरनाथ महतो.
राजनैतिक प्रतिवेदन सह आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति में शामिल 18 सदस्यों के नाम
चम्पई सोरेन, नलिन सोरेन, मथुरा प्रसाद महतो, सीता सोरेन, विनोद कुमार पाण्डेय, मिथलेश ठाकुर, जोबा मांझी, मंगल कालिंदी, सुदिव्य कुमार सोनू, स्टीफन मरांडी, सुप्रियो भट्टाचार्य, शशांक शेखर भोक्ता, सविता महतो, दीपक बिरूवा, चमरा लिंडा, लोबिन हेम्बरम, बसंत सोरेन, वैधनाथ राम.